उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से 22 मार्च को होने वाली खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी गई है। कोरोना वायरस के खतरे की वजह से शासन से मिले निर्देश के बाद लोक सेवा आयोग ने खंड शिक्षाधिकारी परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया।
आयोग की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि नई परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के लिए खंड शिक्षाधिकारियों के 309 पदों पर भर्ती के लिए यूपीपीएससी की ओर से होने वाली बीईओ प्रारंभिक परीक्षा में साढ़े पांच लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
कोरोना खतरे के चलते यूपीपीएससी की खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) परीक्षा स्थगित