लखनऊ के विकासनगर स्थित यूफोरिया रेस्टोरेंट व हुक्का बार में मंगलवार देर शाम दबंगों ने मालिक संग मिलकर युवक वैभव दीक्षित व उसके दोस्त भानूप्रताप सिंह यादव की जमकर पिटाई की। इसके बाद लोहे की रॉड व डंडों से हमला किया।
घायल युवक ने देर रात थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने हुक्का बार के दो कर्मचारियों को दबोच लिया। जबकि मालिक सहित अन्य छह लोगों की तलाश की जा रही है। गायत्रीपुरम के निवासी वैभव दीक्षित के मुताबिक, वह दोस्त भानूप्रताप सिंह यादव के साथ मंगलवार शाम यूफोरिया रेस्टोरेंट व हुक्का बार गया था।
इस बीच अनूप वर्मा अपने कुछ दोस्तों के साथ पहुंचा और हुक्का बार के मालिक की मदद से से वैभव व भानू को जमकर पीटा। इसके बाद वैभव को लॉबी में ले जाकर लोहे की रॉड व डंडों से पीटा। किसी तरह जान बचाकर वैभव भागा। आरोप है कि दबंगों ने उसे बाहर तक दौड़ा लिया।