थाना क्षेत्र स्थित त्रिवेणी शुगर मिल के समीप लगे पीएनबी बैंक के एटीएम को गैस कटर से काट कर बदमाशों ने 28 लाख 34 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त एटीएम पर तैनात रहने वाला गार्ड देर रात 10 बजे के बाद ही सोने चला गया था। जिसके चलते बदमाश आराम से एटीएम रूम में घुस गए और बडे़ आराम से एटीएम काटते हुए भारी कैश लेकर फरार हो गए। एटीएम में चोरी की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मौके पर एसपी क्राइम, एसपी देहात, लीड बैंक मैनेजर ने पहुंच कर जांच की है।
एसपी क्राइम शिवराम यादव ने बताया कि कस्बा स्थित त्रिवेणी शुगर मिल के समीप पीएनबी बैंक का एटीएम लगा हुआ है। शनिवार देर रात बदमाशों ने गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन को काट दिया और फिर एटीएम का शटर गिराकर एटीएम में रखे 28 लाख 34 हजार रुपये की नकदी को चोरी कर लिया। बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद बडे़ ही आराम से वहां से निकल गए और किसी को भनक तक नहीं लगी। बता दें कि मिल के गन्ने का पेराई सत्र चालू हो गया है। जिसके चलते वहां रातभर क्षेत्रीय किसान ट्रैक्टर-बुग्गी के माध्यम से गन्ना लेकर आते जाते रहते है। लेकिन किसी को बदमाशों की भनक तक नहीं लगी। वहीं दूसरी ओर एटीएम पर तैनात दिव्यांग गार्ड सुशील भी रात 10 बजे के बाद सोने के लिए चला गया था। आशंका है कि अगर गार्ड की तैनाती एटीएम पर होती तो बड़ी वारदात को होने से रोका जा सकता था। फिलहाल एसओजी टीम और थाना पुलिस सभी बिंदुओं पर सिलसिलेवार रुप से जांच कर रही है।
बदमाशों ने गैस कटर से एटीएम मशीन काट 28 लाख रुपये उड़ाए