पांचवीं के छात्र को लगी चोट, अभिभावकों ने किया हंगामा

गोविंदपुरम एक्सटेंशन के कल्लूगढ़ी पाइप लाइन रोड पर स्थित रेडिकॉन पब्लिक स्कूल में सोमवार को पांचवीं के छात्र के चोट लगने से अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया। छात्र के पिता ने चोट लगने के बाद स्कूल प्रबंधन पर छात्र का समय से इलाज नहीं कराने का आरोप लगाया है। बाद में उपचार के बाद बच्चे को घर भेज दिया गया है।
थाना मसूरी के गांव इकला निवासी टीकम नागर का पुत्र मनु नागर रेडिकॉन स्कूल में पांचवीं का छात्र है। सोमवार सुबह करीब नौ बजे शौचालय जाते समय उसका पैर फिसलने से बांए हाथ और सीने में चोट लग गई। बच्चे के पिता का आरोप है कि बच्चे के अधिक रोने के दो घंटे बाद स्कूल ने घटना की सूचना दी। उनके पहुंचने तक बच्चे का इलाज नहीं कराया गया था। उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल पर भी अभिभावकों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। अभिभावकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि स्कूल का गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ डीएम से शिकायत करेंगे। न्याय न मिलने पर स्कूल गेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में टीकम नागर के साथ जिला पंचायत सदस्य सीने प्रधान, आनंद चौधरी, नितिन नागर, आलम खां, शमशाद अली, करतार प्रधान, विजयपाल मुखिया, कल्याण, आनंद नागर, विजयपाल, सतीश शर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
सूचना पर देर से पहुंचे अभिभावक
स्कूल ट्रांसपोर्ट इंचार्ज अनिल यादव का कहना है कि चोट लगने पर सबसे पहले अभिभावकों को सूचित किया गया था। अभिभावक काफी देर से स्कूल पहुंचे। अभिभावकों ने आते ही हंगामा शुरू कर दिया। बाद में स्कूल प्रबंधन के समझाने के बाद मामला शांत हुआ। छात्र को परिजनों ने उपचार के लिए शिवालिक अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां डाक्टर ने छात्र के हाथ और सीने में चोट लगने से दर्द की शिकायत बताई गई है। ईलाज के बाद छात्र को घर भेज दिया गया है।