महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही यूपी स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में समापन रविवार को हुआ। समारोह में प्रतियोगिता के दूसरे चरण के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इसमें 55 प्लस वर्ग में कानपुर के राकेश सिंह विजेता और आरएन सरकार उपविजेता रहे। 60 प्लस वर्ग में गोरखपुर के संजय चैंपियन रहे। 65 प्लस में आगरा के एचएस सरकार ने मथुरा के वीके कंसल को हराया। 60 के डबल्स में गुरचरन सिंह और पंकज गुप्ता की जोड़ी ने बाजी मारी। 65 आयु वर्ग के डबल्स में सुधीर गोयल व सुरेंद्र त्यागी विजयी रहे।
विजेताओं को मुख्य अतिथि ललित जायसवाल ने सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूपीबीए के उपाध्यक्ष अंजुल अग्रवाल ने की। इस मौके पर जीडी बारीकी, अमित शर्मा, मधु अवस्थी, हिमांशु गोयल, अरविंद चौधरी, सुभाष पांचाल, अनुज भास्कर, सुमित शर्मा, जीबीए अध्यक्ष गोविंद सिंह, जीबीए सचिव नरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
महामाया में बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन