डूडा की कालोनियां नगर निगम को होंगी हैंडओवर

अर्थला और डूंडाहेड़ा में केंद्र सरकार की आईएचएसडीपी योजना के तहत बनाए गए मकान नगर निगम को हैंडओवर होंगे। इनके अलावा फरीदनगर और डासना में बनाए गए मकानों को नगर पंचायतों को सौंपा जाएगा। इसके लिए डूडा ने डीएम को प्रस्ताव बनाकर भेजा है।
डीएम अजय शंकर पांडेय ने इसके लिए एक कमेटी का गठन किया है। कमेटी में अपर नगर मजिस्ट्रेट, नगर निगम के अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता, डासना और फरीदनगर के अधिशासी अधिकारी व अवर अभियंता और राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक शामिल हैं। डीएम ने इस कमेटी को संबंधित आवासीय परियोजनाओं का डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) के अनुसार परीक्षण कराकर उनका हस्तांतरण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हस्तांतरण के बाद इसके संबंध में रिपोर्ट भी मांगी है। बता दें कि डूडा ने आईएचएसडीपी (इंटीग्रेटेड हाउसिंग स्लम डेवलपमेंट प्रोग्राम) के तहत दो कमरों के करीब एक हजार मकान बनाकर लोगों को दिए हैं। इनका आवंटन कई वर्ष पूर्व डूडा के माध्यम से कराया गया था। अब इन कालोनियों के रखरखाव का जिम्मा नगर निगम और संबंधित नगर निकायों को दिए जाने की तैयारी की जा रही है।