लिंकरोड थाना क्षेत्र के रामप्रस्थ कालोनी निवासी युवक के खाते से साइबर ठगों ने 91 हजार रुपये उड़ा लिए। युवक ने ऑनलाइन फूड ऑर्डर कर मंगाया था। इसी की पेमेंट करने के दौरान खाते से रुपये निकाल गए। मोबाइल पर मैसेज आने पर पीड़ित को ठगी का पता चला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
लिंक रोड के रामप्रस्थ कॉलोनी में सिद्दार्थ परिवार के साथ रहते हैं। उनके पिता सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट हैं और मां डॉक्टर। जबकि सिद्धार्थ खुद इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष के छात्र हैं। रविवार की शाम सिद्धार्थ ने ऑनलाइन फूड एप के माध्यम से काठी रोल और रुमाली रोटी मंगवाया था। इसके लिए उसने 142 रुपए एडवांस में दे दिए थे। काफी देर तक जब खाना नहीं आया तो उसने इसकी जानकारी एप्स से मांगी। वहां से जानकारी मिली कि खाना डिलीवर किया गया था लेकिन उसने लेने से मना कर दिया। सिद्धार्थ सुन के चौंका और उसने कस्टमर केयर को कॉल किया लेकिन कॉल नहीं लगा। इसी दौरान उसके पास एक कॉल आया और उन्होंने बताया कि वह एप के कस्टमर केयर से बोल रहे हैं और उनको पैसा वापसी करना है। आप अपना ऑनलाइन पेमेंट वाला लिंक दें। इसके बाद कुछ ही देर में सिद्धार्थ के खाते से 91 हजार रुपये निकल गए। मोबाइल पर मैसेज आने पर पीड़ित को ठगी का पता चला। पीड़ित ने लिंकरोड थाने में शिकायत दी है। सीओ साहिबाबाद डॉ राकेश मिश्र ने बताया कि सर्विलांस टीम के साथ पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
युवक के खाते से उड़ाए 91 हजार रुपये