शहर की 100 कॉलोनियों में चलेंगी 39 इलेक्ट्रिक बसें, 12 रूट प्रस्तावित

यूपी कैबिनेट ने गाजियाबाद सहित प्रदेश के 14 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को मंजूरी देे दी है। महानगर में 12 रूटों पर इलेक्ट्रिक बसें दौड़ेंगी। नगर बस सेवा योजना के तहत पहले चरण में गाजियाबाद में 39 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। विभिन्न रूटों पर दौड़ने वाली इलेक्ट्रिक बसों से महानगर की 100 से अधिक कॉलोनियां आपस में जुड़ जाएंगी। इससे इन कालोनियों में रहने वाले लाखों लोगों को लोकल यातायात से राहत मिलेगी।
इलेक्ट्रिक बसों के लिए नगर निगम को नोडल विभाग बनाया गया है। पहले चरण की संशोधित डीपीआर नगर निगम ने शासन को भेज दी है। फिर दूसरे चरण में इलेक्ट्रिकल बसों के साथ लो-फ्लोर सीएनजी बसें इन रूटों पर दौड़ेंगी। नगर निगम ने इलेक्ट्रिक बसों के लिए डिपो, चार्जिंग स्टेशन और सर्विस स्टेशन के लिए जगह चिह्नित कर ली है। पहले इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना थी। इसकी डीपीआर भी निगम ने बनाकर शासन को भेज दी थी। लेकिन बाद में बसों की संख्या कम कर 50 कर दिया गया।
निगम अधिकारियों के मुताबिक पहले चरण में 39 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन और दूसरे चरण में बाकी बची इलेक्ट्रिक बसों के साथ सीएनजी बसों को चलाने का खाका खींचा गया है। फिर निगम ने इलेक्ट्रिक बसों की संशोधित डीपीआर तैयार की थी। निगम के अधिशासी अभियंता मनोज प्रभात ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों को संशोधित डीपीआर तैयार कराकर शासन को भेज दी गई है। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को कैबिनेट की मुहर लगने के साथ प्रोजेक्ट के जल्द धरातल पर उतरने की संभावना प्रबल हो गई है।
यह कॉलोनियां आपस में होंगी कनेक्ट
इलेक्ट्रिक बस सेवा से मोहननगर, पुराना बस अड्डा, नया बस अड्डा, पटेलनगर, दिलशाद गार्डन, साहिबाबाद, पुराना रेलवे स्टेशन, लाल कुआं, नया गंज, दौलतपुरा, हापुड़ चुंगी, राजनगर एक्सटेंशन, मोरटा, मुरादनगर, मोदीनगर, राजनगर, इंदिरापुरम, कौशांबी, वैशाली, वसुध्ंारा, साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र, डासना, विजयनगर, लिंक रोड प्रस्तावित रूट से आपस में जुड़ जाएंगे।
बौंझा गांव में डिपो व चार्जिंग स्टेशन बनेगा
इलेक्ट्रिक बसों के लिए डिपो, चार्जिंग स्टेशन और सर्विस स्टेशन हिंडन विहार के बौंझा गांव में बनेगा। इसके लिए बौंझा गांव के खसरे की जमीन को चिह्नित कर लिया गया है। इसके लिए 26 हजार वर्ग मीटर जमीन चिह्नित की गई है। कैबिनेट की स्वीकृति मिलने के बाद अब नगर निगम जल्द बाउंड्रीवॉल बनवाने का काम शुरू करेगा। बाउंड्रीवॉल के लिए शासन से फंड मिल चुका है। दूसरी ओर बसों के चार्जिंग स्टेशन, टीन शेड, वर्कशॉप आदि के लिए शासन से जल्द फंड आने की संभावना है।
इलेक्ट्रिक बसों के प्रस्तावित रूट:
- मोहननगर से लालकुआं
- मोहननगर से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन
- मोहननगर से दिलशाद गार्डन
- मोहननगर से वैशाली
- मोहननगर से पुराना बस अड्डा
- मोहननगर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन
- राजनगर एक्सटेंशन से मोदीनगर
- डासना से मसूरी
- पुराना बस अड्डा से डासना
- इंदिरापुरम से मोहननगर
- हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से भोपुरा
- डासना आईएमएस से इंदिरापुरम