सड़क पर इंसाफ: छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहे मनचले को महिला सिपाही ने 33 सेकेंड में मारे 26 जूते

यूपी के कानपुर शहर में मंगलवार को 'सड़क पर इंसाफ' की एक घटना सामने आई। यहां स्कूल आती-जाती छात्राओं से छेड़छाड़ करना एक मनचले को भारी पड़ गया। शोहदे को बिठूर थाने की एंटी रोमियो टीम की महिला कांस्टेबल ने सबक सिखाया।