पूजा कॉलोनी के रहने वाले दो भाइयों समेत तीन दोस्तों की रविवार शाम हरियाणा के भिवानी में सड़क हादसे में मौत के बाद परिवारों में कोहराम मच गया। उनकी कार सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से टकरा गई थी। कार में चार दोस्त थे। घायल चौथे दोस्त की हालत गंभ्ीार बनी है। सोमवार दोपहर तीनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के बाद पूजा कॉलोनी पहुंचे तो परिजनों में चीत्कार मच गया। शवों का कॉलोनी स्थित श्मशाम घाट में अंतिम संस्कार किया गया।
पूजा कॉलोनी के शनि बाजार निवासी कमलेश (32) घर के नीचे ही दूध की एजेंसी चलाते थे। पूजा कॉलोनी मंगल बाजार निवासी कमलेश के ताऊ का लड़का श्यामवीर ट्रॉनिका सिटी स्थित एक फैक्टरी में काम करता था। वह खाली वक्त में कमलेश की दुकान पर भी बैठता था। पूजा कालोनी के सोम बाजार निवासी उपेंद्र के पास भी दूध की एजेंसी थी। शांति नगर निवासी उदित जोशी कमलेश की दुकान पर काम करते हैं। उदित और उपेंद्र की कमलेश के साथ दोस्ती थी। रविवार को कमलेश की गाड़ी में कमलेश, श्यामवीर, उपेंद्र और उदित जोशी सालासर बालाजी के दर्शन के लिए घर से निकले थे। जैसे ही वह हरियाणा के भिवानी जिले स्थित लोहारू में पहुंचे। उनकी कार की पिकअप के साथ आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ ग्रए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को कार से बाहर निकाला। पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस से कार सवार लोगों को सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने कमलेश और श्यामवीर को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल उदित जोशी और उपेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उपेंद्र को भी मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
रविवार शाम पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
कमलेश के भाई नरेश ने बताया कि चारों कार में दर्शन के लिए रविवार को दिन में करीब 12 बजे निकले थे। देर शाम भिवानी पुलिस द्वारा उन्हें हादसे की सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही परिवार के अन्य सदस्य भिवानी लोहारु इलाके के लिए रवाना हो गए थे। श्यामवीर, उपेंद्र और उदित जोशी के परिवार को भी रात में सूचना मिली थी। उनके परिवार के लोग भी लोहारू के लिए रात में ही निकले थे। सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद परिजन करीब तीन बजे शव लेकर लोनी पहुंचे। यहां तीनों शवों को परिजनों ने कालोनी स्थित श्मशान घाट में नम आंखों से अंतिम संस्कार कर दिया।
कमलेश चला रहा था कार, श्यामवीर आगे बैठा था
कमलेश गाड़ी चला रहा था। आगे की सीट पर ताऊ का लड़का श्यामवीर बैठा था। वहीं, पीछे सीट पर उपेंद्र सिंह और उदित जोशी बैठे थे। आमने सामने की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। पीछे बैठे दोनों युवकों को भी गंभीर चोट आई थी।
शव देखकर परिवार ने खोया आपा
कमलेश पत्नी मीना दो बेटियों और दो बेटों के साथ करीब 22 साल से ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र की पूजा कॉलोनी रह रहे थे। कुछ साल पहले ही उन्होंने नामी कंपनी के दूध की एजेंसी ली थी। ताऊ का लड़का श्यामवीर मूलरूप से आगरा का रहने वाला था। वह करीब 30 साल से पूजा कॉलोनी में पत्नी मीना, तीन बेटियों और एक बेटे के साथ रह रहे थे। उपेंद्र भी कई वर्षों से पूजा कालोनी में रहते थे। दोपहर करीब तीन बजे जैसे ही तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लोनी के पूजा कॉलोनी में लाया गया। शव देखकर तीनों परिवार के सदस्यों ने आपा खो दिया। कमलेश के परिवार के लोग शव से लिपट-लिपट कर रोने लगे। बेटी रोशनी रोते हुए बोली की मेरे पापा को कोई उठा दो। मुझे पापा से बात करनी है। वहीं, श्याम और उपेंद्र के परिवार का भी रो-रोकर बुरा हाल था।
दो भाई समेत तीन दोस्तों की मौत से पूजा कॉलोनी में मातम