सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत किया भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

 मॉडल टाउन स्थित एमएमएच कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय की साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के गुणवत्ता सभागार में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ एम के जैन ने की एवं छात्र छात्राओं को अपने ही जीवन की सच्ची घटनाओं के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने की सलाह दी।


प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 16 विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर अपने विचार रखे एवं विभिन्न आंकड़ो और उदाहरणों के माध्यम से अपने वक्तव्य को स्पष्ट भी किया । जिनमें प्राची देशवाल एमएससी तृतीय सेमेस्टर, हर्षित एल एल बी तृतीय वर्ष, सनोवर खान बीए द्वितीय वर्ष, ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।


निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ आर एस यादव, डॉ शुभ्रा एवं डॉ संजीत प्रताप सिंह ने निभाई एवं बताया कि यहाँ से प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी 26 से 28 नवम्बर को मान्यवर कांशीराम महाविद्यालय में होने वाली जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे फिर वहां के विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ यू सी शर्मा, डॉ संजय सिंह, डॉ प्रकाश चौधरी, डॉ रोजी मिश्रा, डॉ ईशा शर्मा, डॉ कल्पना दुबे, डॉ कामना यादव, डॉ अल्का, डॉ आभा दुबे व डॉ संजय राणा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ राखी द्विवेदी ने किया।