तिगरी गोल चक्कर स्थित विशाल इंटरनेशनल स्कूल के मैदान आरबीएस यादव फाउंडेशन की यूनिट श्रीराम क्रिकेट एकेडमी रजि. की तरफ से आयोजित इन्दर कप क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 12 का लीग मैच वेदांत क्रिकेट एकेडमी तथा यूनाइटेड स्पोर्ट्स एरीना के बीच खेला गया जिसमे यूनाइटेड स्पोर्ट्स एरीना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसमे पूरी टीम 25 ओवर 6 विकेट के नुकसान पर 250 बनाई जिसमे सार्थक राय ने शानदार शतक बनाया 60 गेंदो मे 121 रनो की धुआं धार पारी खेली राहुल और सार्थक झा ने 24 रनो का योगदान का दिया विरोधी टीम की तरफ से गेंदबाजी मे हर्ष चौधरी ने दो देवांश सिंह ने एक विकेट लिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेदांत क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 24 ओवर मे 151 रनो पर ऑल आउट हो गयी जिसमे अक्षय त्यागी ने 26 देवांश सिंह ने 22 आर्यन यादव ने 21 रनो का योगदान दिया विरोधी टीम की तरफ से गेंदबाजी मे आर्य मेहरोत्रा ने 4 विकेट लिये साथ ही राहुल एवं सार्थक ने दो-दो विकेट सयुक्त रूप से झटके यूनाइटेड स्पोर्ट्स एरीना ने वेदांत क्रिकेट एकेडमी को 99 रनो से हराया मैन ऑफ़ दी मैच शतकवीर सार्थक राय फेयर प्ले अवार्ड हर्ष चौधरी बेस्ट बॉलर आर्य मेहरोत्रा को दिया गया इस मौक़े पर आयोजक रामप्रकाश, एनआईएस क्रिकेट कोच अंकित यादव, दोनों टीमों के कोच राकेश झा, मनोज अत्री मैच अंपायर विकास कुमार,अंकित कुमार आदि लोग मौजूद रहे
यूनाइटेड स्पोर्ट्स एरीना ने वेदांत क्रिकेट एकेडमी को 99 रनो से हराया