बेटी सुरक्षा दल के केन्द्रीय संयोजक डॉ.एसके शर्मा के नेतृत्व में बेटी सुरक्षा दल की गाजियाबाद टीम ने गाजियाबाद में बीेजेपी के वरिष्ठ नेता व सामाजिक कार्यकर्ता पंकज त्यागी को मालाओं से ओर शॉल ओढ़ाकर बुक्के देकर स्वागत किया।
बेटी सुरक्षा दल की मांगें बेटी सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, कानून बनवाने में बेटी सुरक्षा दल संगठन का साथ देगे।
पंकज त्यागी ने कहा कि में बेटी सुरक्षा दल की मांगों के साथ हूं।
मैं अपनी बड़ी बहन केंद्रीय मंत्री रीता बहुगुणा जोशी से बेटी सुरक्षा दल की राष्ट्रीय कोर कमेटी से मिलवाकर बेटी सुरक्षा दल की मांगो को जल्द पूरा करवाने में साथ दूंग और साथ रहूंगा ।
बेटी सुरक्षा दल के केंद्रीय संयोजक डॉ.एसके शर्मा ने पंकज त्यागी का आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि बेटी सुरक्षा दल के बढ़ते क़दम से सरकार की चिंता शुरू होगी।
इस मौके पर राजाराम, रहमान, राजू, कुँवर हेदर, राहुल ठाकुर, मनोज, विकास, कुँवर, राजा, ईश्वर, नेगी आदि उपस्थित रहे।